- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- तलवार लेकर दहशत निर्माण करने वाले...
तलवार लेकर दहशत निर्माण करने वाले युवक को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, खामगांव। हाथ में तलवार लेकर परिसर में दहशत निर्माण करने का प्रयास करने वाले युवक को पकड़ने की घटना स्थानीय चांदमारी परिसर के झोपडपट्टी में रविवार ५ दिसम्बर को घटी। मामले में शहर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय चांदमारी परिसर के झोपडपट्टी में रहने वाले मोहम्मद शकील मोहम्मद साबीर उम्र ३७ यह रविवार ५ दिसम्बर को शाम ७ बजे के दौरान हाथ में तलवार लेकर परिसर में दहशत निर्माण करने के इरादे से घुम रहा था। इस बाबत की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त युवक को हिरासत मंे लेकर उसके पास से तलवार कि ८०० रूपए पंचसमक्ष जब्त की। इस मामले में एपीआई निलेश सरदार ने दिए शिकायत पर शहर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा ४, २५ शस्त्र अधिनियम, समेत धारा १३५ मपुका तहत अपराध दर्ज किया हैं। आरोपी को सुचना पत्र देकर छोडा गया हैं, आगे की जांच पुहेकां विनोद शेलके कर रहे हैं।
Created On :   8 Dec 2021 5:35 PM IST