- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- बस स्टैंड पर नहीं सीसीटीवी कैमरे,...
बस स्टैंड पर नहीं सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा भगवान भरोसे
डिजिटल डेस्क, खामगांव। स्थानीय बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इस कारण लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहीं हैं। रोजाना हजारों लोगों का आवागमन बस स्टैंड पर होता हैं। शहर में कोई भी अप्रिय घटना न घट सके इसके लिए शहर पुलिस थाने के पूर्व थानेदार यू. के. जाधव ने जन सहभाग से जगह-जगह पर (तीसरी आंख) सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। लेकिन बस स्थानक में सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं। बस स्टैंड में सैकड़ों बसों का रोजाना आवागमन होता हैं। हजारों लोग रोजाना बस से सफर करते हैं। वहीं आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं होती रहती हैं। किंतु वहां पर कैमरे नहीं लगे होने के कारण आरोपी को पकड़ पाना मुश्किल होता हैं। यदि कैमरे लगे रहे तो लोगों से होने वाली ठगी से भी बचा जा सकता हैं। क्योंकि वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड होती हैं और वह कभी भी देखी जा सकती हैं। लेकिन बस स्थानक तथा परिसर में कैमरे नहीं होने के कारण लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहीं हैं। बीते कुछ दिनों पहले स्थानीय एएसपी कार्यालय में कार्यरत शिवाजी बाजीराव उगलमुगले की धर्मपत्नी यह देउलगांव राजा यहां जाने के लिए उनकी बहन के साथ सुबह के समय बस स्थानक पर बस में चढ़ रहीं थी। इस वक्त भीड़ का लाभ उठाकर किसी अज्ञात चोर ने उनकी पर्स की चेन खोलकर सोने के जेवरात और १ हजार रूपए नकद ऐसा कुल १ लाख ४१ हजार रुपए का माल चोरी किया था। इस घटना को छह से सात दिन होने के बावजूद भी अब तक चोर ^का पता नहीं लग पाया हैं। यदि बस स्टैंड अथवा परिसर में कैमरे होते तो शायद चोर का पता लगाने में सहायता मिलती। पूर्व थानेदार यू.के. जाधव की जनसहभाग से सीसीटीवी कैमरे लगाने की सोच काबिल ए तारीफ थी। व्यापारी, जनता ने उनके इस उपक्रम की काफी सराहना की थी और जगह जगह पर कैमरे लगाए भी। किंतु उनकी शहर से बदली होने के बाद का चित्र कुछ और ही हैं।
चोरी की वारदातें बढ़ीं
कैलास फाटे, किसान नेता के मुताबिक खामगांव शहर की कृषि उपज मंडी यह जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी हैं। यहां पर तहसील के विभिन्न ग्रामों से किसान अपना माल बेचने के लिए लाते हैं। माल बेचने के बाद वह वापसी में बस से घर जाते हैं। ऐसे समय बहुत सी बार भीड़ और गड़बड़ में किसानों के जेब पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर देते हैं। किसानों की मेहनत की कमाई कोई चोर ना चुराए इस बात को ध्यान में रखकर बस स्थानक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। साथ ही सम्बंधित विभाग ने आए दिन हो रही घटनाओं पर काबू पाने के लिए ठोस उपाय करना चाहिए। ताकि जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होगी।
Created On :   1 Jun 2022 5:35 PM IST