- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- 3 दिसम्बर से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग...
3 दिसम्बर से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग सप्ताह मनाएं, मनोज नगरनाईक ने सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, खामगांव. पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 दिसम्बर को दिव्यांग दिन मनाया जाता हैं। इसी दिन के अवसर पर महाराष्ट्र राज्य में सभी स्थानीय संस्था पर विविध उपक्रम चलाकर मनाया जाए, ऐसी मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को खामगांव तहसीलदार अतुल पाटोले के जरिए विराट मल्टीपर्पज फाउंडेशन की ओर से मनोज नगरनाईक ने भेजा हैं। ज्ञापन के मुताबिक राज्य के सभी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगर पंचायत, नगर पालिका, महापालिका कृषि उत्पन्न बाजार समिति आदि जगह दिव्यांग स्व निधि वितरण करना, उपयुक्त संसाधन उपलब्ध करना, आरोग्य शिविर, सवलत पर कर्ज वितरण करना आदि योजना ०३ दिसम्बर से सप्ताह स्वरूप में मनाने की मांग की हैं। इन मांग समेत स्थानीय संस्था पर मतलब ग्रामपंचायत से महापालिका आदि स्थानीय संस्था पर स्वीकृत सदस्य के तौर पर दिव्यांग व्यक्ति का चयन करने के लिए कानून में तरतूद करने की मांग इस समय की गई। ज्ञापन देते समय संस्था अध्यक्ष मनोज नगरनाईक, ज्ञानेश्वर तायडे, देविदास कल्याणकर, मधुकर पाटील , शेखर तायडे आदि उपस्थित थें।
Created On :   11 Nov 2022 5:34 PM IST