इंदिरा सागर बाँध विस्थापितों के मुआवजा वितरण को चुनौती

Challenge for distribution of compensation to Indira Sagar dam migrants
इंदिरा सागर बाँध विस्थापितों के मुआवजा वितरण को चुनौती
इंदिरा सागर बाँध विस्थापितों के मुआवजा वितरण को चुनौती

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में इंदिरा सागर बाँध विस्थापितों के मुआवजा वितरण में अनियमितता को चुनौती दी गई है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस संजय यादव की डिवीजन बैंच ने इस मामले की सुनवाई 13 जनवरी को नियत की है।नर्मदा बचाओ आंदोलन की चित्ररूपा पालित की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि इंदिरा सागर बाँध के विस्थापितों को नए अधिनियम के अनुसार मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। नए अधिनियम में कहा गया है कि उपजाऊ जमीन और बंजर जमीन का अलग-अलग मुआवजा तय किया जाना चाहिए। जबकि सभी को एक समान मुआवजा दिया जा रहा है। याचिकाकर्ता की ओर से सुधा पंडित और श्रेयस पंडित की ओर से बाम्बे हाईकोर्ट के एक फैसले को भी पेश किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को नियत की गई है।

Created On :   5 Jan 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story