- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Chant mantras in Sutak, donate to needy people after eclipse - Sutak will remain till noon
दैनिक भास्कर हिंदी: सूतक में मंत्र जाप करें, ग्रहण के बाद जरूरतमंद लोगों को दान करें - 21 जून को सूर्य ग्रहण, दोपहर तक रहेगा सूतक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आषाढ़ मास की अमावस्या 21 जून रविवार को सूर्य ग्रहण रहेगा। सूर्य ग्रहण भारत के साथ ही एशिया, अफ्रीका और यूरोप में दिखाई देगा। ग्रहण सुबह 10.18 बजे शुरू होगा तथा ग्रहण का मोक्ष 2.02 बजे होगा। ग्रहण का सूतक काल 20 जून की रात 10.18 बजे से शुरू हो जाएगा। पं. रोहित दुबे ने बताया कि ग्रहण और सूतक के समय में किसी भी तरह की पूजा-पाठ नहीं करनी चाहिए। इस समय केवल मंत्र जाप करना चाहिए। रवि योग में चूड़ामणि ग्रहण होगा। ग्रहण से तीन ग्रह प्रभावित हो रहे हैं। राहु ग्रहण लगा रहा है, बुध सूर्य के साथ बैठा हुआ है और मंगल सूर्य को देख रहा है। पं. वासुदेव शास्त्री ने कहा कि ग्रहण के बाद मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर बिल्व पत्र और धतूरा अर्पित करें। शिवलिंग पर चंदन से तिलक करें। भगवान को मिठाई का भोग लगाएँ, दीपक जलाएँ और आरती करें। पूजा के बाद अन्य भक्तों को भी प्रसाद वितरित करें। जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान करें। पं. राजकुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को घरों के बाहर निकलने से बचना चाहिए। इस दौरान सूर्य से निकलने वाली किरणें गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं।
जिन लोगों की कुंडलियों में ग्रहण योग है यानी सूर्य के साथ राहु या केतु की युति या चंद्र के साथ राहु या केतु की युति हो, उन्हें ग्रहण के समय मंत्र जाप करना चाहिए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 हो गई -4 नए प्रकरण सामने आए
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोराना मरीजों की संख्या 317 हो गई -नए मरीजों में एक साल की बच्ची और एक 60 साल के बुजुर्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव - जबलपुर में मरीजों की संख्या 310 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 302 , दो दिन में बढ़े 19 मरीज -225 स्वस्थ्य भी हो चुके