- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Charge of Rs 3 crore robbery in train is serious, cannot give bail to accused
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेन में 3 करोड़ रुपए की डकैती का आरोप गंभीर, नहीं दे सकते आरोपी को जमानत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । करीब 15 माह पहले खण्डवा से गुजर रही महानगरी एक्सप्रेस में अहमदाबाद के मेहुल पटेल के पास रखे 3 करोड़ रुपए की डकैती डालने के आरोपी की चौथी जमानत अर्जी जस्टिस मोहम्मद फहीम अनवर ने खारिज कर दी है। भोपाल के लालघाट में रहने वाले रोहित उर्फ मोनू सुखवानी पर आरोप है कि वह अपने साथी के साथ 13 मार्च 2019 की रात में महानगरी एक्सप्रेस में पुलिस की वर्दी पहनकर पहुँचा। जब ट्रेन रात करीब पौने चार बजे छनेरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी आरोपी ट्रेन में यात्रा कर रहे अहमदाबाद निवासी मेहुल पटेल के पास पहुँचा और जाँच के नाम पर उसके पास रखे 3 करोड़ रुपए पार कर दिए। घटना की जानकारी रकम के मालिक कमलेश शाह को देने के बाद रिपोर्ट जीआरपी खण्डवा में दर्ज कराई गई। जीआरपी द्वारा गिरफ्तार आरोपी मोनू के पास से 20 लाख रुपए भी बरामद हुए थे। मामले में जमानत पर रिहा होने यह चौथी अर्जी दायर की गई, जो सुनवाई के बाद अदालत ने खारिज कर दी। शासन की ओर से पैनल अधिवक्ता एसके कुशवाहा ने पैरवी की।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली से जबलपुर आए दो व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव - मरीजों की संख्या हुई 230
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 हो गई -4 नए प्रकरण सामने आए
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोराना मरीजों की संख्या 317 हो गई -नए मरीजों में एक साल की बच्ची और एक 60 साल के बुजुर्ग
दैनिक भास्कर हिंदी: एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव - जबलपुर में मरीजों की संख्या 310 हो गई