ओटीपी नंबर लेकर ऑनलाइन बैंक खाते से एक लाख 54 हजार रूपए निकालकर ठगा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खामगांव ओटीपी नंबर लेकर ऑनलाइन बैंक खाते से एक लाख 54 हजार रूपए निकालकर ठगा

डिजिटल डेस्क, खामगांव। मोबाइल पर लिंक भेजकर ओटीपी नंबर लेकर पहुरजिरा के एक 35 वर्षीय व्यक्ति को एक मोबाइलधारक ने ऑनलाइन ठगकर बैंक खाते से एक लाख 54 हजार रूपए निकालने की घटना 31 मई को शाम के समय घटी। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलंब पुलिस थाने के हद में आनेवाले पहुरजिरा निवासी बाबुराव रामभाऊ तायडे (35) यह एनएस एसबीआई यूनो का इस्तेमाल कर व्यवहार करते समय उनके माेबाइल पर एसबीआई यूनो एप लॉगिन नहीं हो रहा था। उसी समय उक्त एप का पासवर्ड डालने की बाजू के साईट में लिंक आई थी। उस समय एक मोबाईल क्रमांक 9134452558 के धारक ने शिकायतकर्ता बाबुराव तायडे के मोबाइल पर एक लिंक भेजकर उसमें शिकायतकर्ता से एप का यूजर नेम, पासवर्ड, खाता क्र, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड के अंतिम चार अंक ऐसी जानकारी ली व शिकायतकर्ता से ओटीपी लेकर उनके बैंक खाते से मोबाईल धारक ने एक लाख 54 हजार रूपए निकालकर उनकी ऑनलाइन धोखाधड़ी की हैं, ऐसी शिकायत बाबुराव तायडे निवासी पहुरजिरा ने जलंब पुलिस थाने में दर्ज कराई। इस शिकायत पर जलंब पुलिस ने आरोपी मोबाइल क्र. 9134452548 धारक के खिलाफ धारा 420 समेत धारा 66 ड सूचना तकनीक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जंाच थानेदार धीरज बांडे कर रहे हैं।

Created On :   5 Jun 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story