25 वाहनों की चेकिंग 21 वाहनों पर कार्रवाई एवं 5 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूल!

Checking of 25 vehicles, action on 21 vehicles and mitigation fee of Rs 5 thousand 500 collected!
25 वाहनों की चेकिंग 21 वाहनों पर कार्रवाई एवं 5 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूल!
वाहनों पर कार्रवाई 25 वाहनों की चेकिंग 21 वाहनों पर कार्रवाई एवं 5 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूल!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रचलित रीट पिटीशन में दिये गये आदेश के पालन में प्रदेशभर में बिना परमिट नियम विरूद्ध चलने वाले आटो रिक्शा पर तत्काल वैधानिक एवं नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से 25 वाहनों की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान कुल 21 वाहनों से 5500 रूपये शमन शुल्क वसूल किये गये। कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों को संपूर्ण वैध दस्तावेज लेकर ही वाहन का संचालन करने की समझाईश दी गई। परिवहन अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिनों से की जा रही कार्रवाई के दौरान आज तक 40 वाहनों के फिटनेस एवं 12 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं तथा जप्तशुदा वाहनों से 35000 रूपये का शुल्क भी वसूला गया है। चेकिंग की कार्यवाही आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगी।

Created On :   1 Dec 2021 12:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story