- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Checking of 25 vehicles, action on 21 vehicles and mitigation fee of Rs 5 thousand 500 collected!
वाहनों पर कार्रवाई: 25 वाहनों की चेकिंग 21 वाहनों पर कार्रवाई एवं 5 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूल!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रचलित रीट पिटीशन में दिये गये आदेश के पालन में प्रदेशभर में बिना परमिट नियम विरूद्ध चलने वाले आटो रिक्शा पर तत्काल वैधानिक एवं नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से 25 वाहनों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान कुल 21 वाहनों से 5500 रूपये शमन शुल्क वसूल किये गये। कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों को संपूर्ण वैध दस्तावेज लेकर ही वाहन का संचालन करने की समझाईश दी गई। परिवहन अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिनों से की जा रही कार्रवाई के दौरान आज तक 40 वाहनों के फिटनेस एवं 12 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं तथा जप्तशुदा वाहनों से 35000 रूपये का शुल्क भी वसूला गया है। चेकिंग की कार्यवाही आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।