चेन्निथला ने खड़गे को सौंपी रिपोर्ट, नेताओं को आलाकमान के फैसले का है इंतजार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच जारी कथित खींचतान को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने संबंधित रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है। रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को अब पार्टी आलाकमान के फैसले का इंतजार है। केरल के पूर्व मंत्री रमेश चेन्निथला ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र से संबंधित रिपोर्ट इसी सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि हमारा काम रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौंपना था, जो हमने कर दिया है। अब आगे का काम शीर्ष नेतृत्व का है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की कार्यशैली से नाराज पार्टी विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने नेता पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र में ताजा राजनीतिक हालात का जायजा लेकर संबंधित रिपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया था। चेन्निथला ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से विचार-विमर्श के बाद संबंधित रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्र बताते हैं कि चेन्निथला ने मुंबई में हुई बैठक में नाना पटोले के विरोध और समर्थन में मिले फीडबैक को रिपोर्ट में नत्थी किया है। रिपोर्ट में महाराष्ट्र प्रभारी एच के पाटील के काम करने के तरीके पर उठे सवालों को भी शामिल किए जाने की खबर है। हालांकि विधान परिषद की दो सीटों और पुणे की कस्बा पेठ विधानसभा सीट पर कांग्रेस को मिली जीत के बाद नाना पटोले के समर्थकों के हौंसले बुलंद हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे फिलहाल अपनी नई टीम बनाने में व्यस्त हैं। साथ ही सोमवार से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में चेन्निथला की रिपोर्ट को शीर्ष नेतृत्व की ओर से शायद ही तबज्जो मिले।
Created On :   11 March 2023 9:32 PM IST