छग-उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में कम दबाव, इसलिए बारिश के अच्छे आसार

Chhag-Low pressure in North East Madhya Pradesh, hence good chances of rain
छग-उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में कम दबाव, इसलिए बारिश के अच्छे आसार
अगले 24 घंटों में संभाग के जिलों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बरसात की संभावना छग-उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में कम दबाव, इसलिए बारिश के अच्छे आसार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में बीते 3 दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश का यह क्रम अभी कम से कम 3 दिनों तक थमने वाला नहीं है। एक्सपर्ट के अनुसार छत्तसीगढ़ के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसी तरह उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में भी कम दबाव है, इन हालातों में अगले कुछ दिनों में मानसूनी बारिश रुक-रुककर होती रहेगी। वैज्ञानिक आलोक गुप्ता कहते हैं कि कुछ सिस्टम के सक्रिय रहने के साथ कोटा, गुना जैसे शहरों से ट्रफ लाइन गुजर रही है। सभी तरह से संकेत हैं कि संभाग के जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। सोमवार को सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद कुछ बादल साफ हुये, फिर दोपहर को गरज-चमक के साथ बरसात हुई। पूरे दिन में पौन इंच बरसात दर्ज हुई, इसको मिलाकर इस सीजन में अब तक लगभग 14 इंच के करीब बरसात दर्ज हो चुकी है। एक्सपर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों में संभाग के जिलों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बरसात भी दर्ज हो सकती है।  

 

Created On :   4 July 2022 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story