आसमान से उतरीं परियां, सांता क्लॉज ने बांटी खुशियां

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जहां-जहां नजरें गईं, वहां ढेर सारे सांता क्लॉज़ दिखाई दिए। किसी ने रैड कैप लगाई, तो किसी ने सांता का मुखौटा, कोई डांस करते हुए चला, तो कोई गीत गुनगुनाते। चारों तरफ से प्रभु यीशु के गीत- झूमो, नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुआ...सभी गाते हुए काफी उत्साहित नजर आए। कलरफुल ड्रेसेज और रंग-बिरंगे बलून्स ने उत्सव में चार चांद लगा दिए। यह अवसर रहा जबलपुर मसीह समाज द्वारा निकाली गई क्रिसमस रैली का, जहां समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वाहनों को फूलों से सजाया
रैली का आगाज मिशन कम्पाउंड से हुआ। लाइन में खड़े होकर सभी चर्च के लोग चले। रैली में चल रहे वाहन को बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया गया था, किसी को रंग-बिरंगे बलून्स से, तो किसी को फूलों से। कुछ वाहन फूलों की मालाओं से सुसज्जित दिखे।
छोड़े बलून्स, उत्साह का माहौल
रैली के दौरान बच्चों और बड़ों ने मिलकर रंग-बिरंगे बलून्स छोड़े। इस बीच डिसाइपल चर्च, निर्मला चर्च के साथ अन्य चर्चेज के लिटिल चैम्प्स ने उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चे भी अपने चेहरों पर सेंटा क्लॉज का मुखौटा लगाकर रैली में आकर्षण का केन्द्र बने।
रैली में थीम बेस्ड ड्रेसेस
इस क्रिसमस रैली में अधिकांश लोगों ने रैड ड्रेसेज पहनीं। गर्ल्स ने रैड सूट, गाउन ड्रेस में यीशू का संदेश पहुंचाया। ब्वॉयज ब्लैक और व्हाइट कोट पहन ग्लैमरस लुक में दिखाई दिए। ग्रुप में गल्र्स और ब्वॉयज ने सेल्फीज लीं। डिजाइनर ड्रेसेज के साथ सभी ने रैली में एंज्वॉय किया।
व्हाइट ड्रेसेज हाथों में जादू की छड़ियां
ट्रकों में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि ढेरों परियां नजर आईं। हाथों में जादू की छड़ियां और चेहरों पर मुस्कानें लेकर प्रभु यीशु का संदेश देते हुए वे चलती गईं। हर किसी की नजरें उन पर पड़ीं। रैली में कुछ पोस्टर्स भी दिखे, जिनमें लिखा था- मैं तेरे लिए जो तू सोच भी नहीं सकता है, उससे कहीं अधिक कर देने की क्षमता रखता हूं..., घास तो सूख जाती और फूल मुरझा जाता है, परंतु हमारे परमेश्वर का वचन सदैव अटल रहेगा।
रैली में सहभागिता
रैली में अतिथि मोस्ट रेव्ह डॉ.पीसी सिंह, राइट रेव्ह जेराल्ड अल्मेडा, एबट मार्को चाम्पिया ओप्रेम, श्रीमती नोरा सिंह, सुरेश जैकब,नीलेश मसीह, अलेक्जेंडर दास, मनीष चाल्र्स रहे। फादर जेम्स डिसूजा, फादर मचाडो, शनि कुर्विल्ला, फादरसोमी जैकब, फादर रंजीत लकरा, रेव्ह प्रीति धन्यवाद,रेव्ह श्रीमती लूक, अजय जेम्स, अगस्टिन राव, डेविड लाल, राजेश चौधरी, स्टेनली राजकुमार, विनोद चेंब आदि का सहयोग रहा।
Created On :   16 Dec 2018 9:04 PM IST