बिजली के बार-बार खंडित होने से नागरिक परेशान

Citizens upset due to frequent disconnection of electricity
बिजली के बार-बार खंडित होने से नागरिक परेशान
दिक्कत बिजली के बार-बार खंडित होने से नागरिक परेशान

डिजिटल डेस्क, खामगांव. शहर तथा ग्रामीण परिसर में कई फिडर पर से दोपहर एवं शाम के समय घन्टों तक बिजली आपूर्ति खंडित की जा रही हैं, विगत दो साल से लोड़शेड़िग की जादा परेशानी नहीं थी, जिस कारण लोड़शेड़िग जनता भूल गई थी। लेकिन इस साल भारनियमन का विषय सामने आया हैं, मार्च माह के दूसरे सप्ताह से धूप की तीव्रता बढ़ गई हैं, जिस के चलते हर घर में पंखा, कुलर एवं एसी शुरू हुए हैं। जिसमें बिजली की मांग बड़े पैमाने पर बढ़ गई हैं, राज्य में ऐसी परिस्थिति निर्माण होने कारण उत्पादित बिजली से जादा मांग बढ़ गई हैं। जिसमें कोयले की कमी निर्माण हो रही होकर जिसके चलते लोड़शेड़िग महावितरण ने शुरू करने का निर्णय लिया हैं। शहर तथा ग्रामीण परिसर के कुछ फिडरपर से इस लोड़शेड़िग को शुरूवात भी हुई हैं, मंगलवार को शहर के कुछ परिसर में दोपहर के समय दो घन्टें एवं शाम के समय दो घन्टें बिजली आपूर्ति खंडित की गई थी, दोपहर के समय बिजली खंडित किए जाने से नागरिकों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

मेन्टनेस के नाम पर खेल
शहर में विविध जगह महावितरण व्दारा मेन्टेनन्स के नाम पर दो दो घन्टें लोड़शेड़िग हो रहा नजर आ रहा हैं, नागरिकों को लोड़शेड़िग बाबत जानकारी न हो, जिसके लिए महावितरण व्दारा अलग अलग शक्कल लगाई जा रही हैं, १२ अप्रैल को शहर के कॉटन मार्केट फिडर में रेखा प्लाट परिसर में देखभाल दुरूस्ती के नाम पर दो घन्टों तक लोड़शेड़िग किया गया था, उसी तरह रात के समय कई बार बिजली आना-जाना कर रही थी। जिस कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कोयले की कमी

प्रमोद हेलोडे, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता के मुताबिक राज्य में बिजली की कमी निर्माण हो रही हैं, उसी में कोयले की कमी निर्माण हो से बिजली संकट निर्माण हुआ हैं। ग्रीष्मकाल के दिन होने से दोपहर एवं शाम के समय बिजली की मांग बढ़ने के कारण कुछ परिसर में आपत्कालिन लोड़शेड़िग शुरू किया गया हैं। महावितरण व्दारा बिजली खरीदी का प्रस्ताव शुरू होकर बिजली खरीदी हुई तो लोड़शेड़िग बंद किया जाएगा। 

 

 

Created On :   15 April 2022 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story