भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे नागरिक

Citizens wandering for water in scorching heat
भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे नागरिक
अनियमित जलापूर्ति भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे नागरिक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. आमगांव शहर के मुख्य मार्ग पर रहने वाले नागरिक पिछले कई दिनों से नलों से पर्याप्त पानी न आने की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन को बार-बार शिकायत करने के बावजूद यह समस्या हल नहीं हो पा रही है। जिससे नागरिकों में प्रशासन के प्रति आक्रोश पनप रहा है। शहर में जलापूर्ति की स्थिति यह है कि, किसी क्षेत्र में आवश्यकता से अधिक पानी नलों के माध्यम से आ रहा है। जिसके कारण पानी का दुरुपयोग हो रहा है। वहीं दूसरी ओर शहर के ही कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां के नागरिक इस भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसा ही वाक्या शहर के डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक से महात्मा गांधी चौक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर रहने वाले नल कनेक्शन धारकों के साथ हो रहा है। मुख्य मार्ग पर रहने वाले नल उपभोक्ताओं को पिछले कुछ माह से नलों से अनियमित जलापूर्ति हो रही है। एक दिन नल में पानी आता है तो फिर कब आएगा? इसकी कोई गारंटी नहीं है। कभी दो दिन तो कभी चार दिन के बाद नल में पानी आता है और वह भी थोड़ी देर बाद बंद हो जाता है। जलापूर्ति योजना का संचालन करने वाले गोंदिया जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान मंे जलापूर्ति में उनकी ओर से कोई समस्या नहीं है। 

विभाग का काम जलापूर्ति के लिए गांव-गांव में लगी टंकियों का भरना है। जबकि पानी वितरण का काम आमगांव नगर परिषद का है। ऐसे में यदि किसी क्षेत्र विशेष में जलापूर्ति नहीं हो रही है, तो इसके लिए संबंधित नगर परिषद प्रशासन से जानकारी ली जानी चाहिए। परेशान हाल नागरिक कई बार इस संबंध में नगर परिषद प्रशासक एवं मुख्याधिकारी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन केवल आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला। शिकायत के बाद एक-दो दिन नल बराबर आता है, बाद में फिर वही परेशानी शुरू हो जाती है। मुख्य मार्ग के नागरिकों को पिछले एक सप्ताह से नलों में पानी नहीं मिल रहा है। कभी नल आया भी तो एक-दो बाल्टी पानी आने के बाद बंद हो जाता है। ऐसे में अब शिकायत करें तो किससे करें? यह समस्या निर्माण हो गई है। नागरिकों का आक्रोश किसी भी दिन िवस्फोटक रूप ले सकता है। समय रहते नप प्रशासन को इस समस्या का स्थायी हल करने की मांग नागरिकों ने की है। पता चला है कि, जलापूर्ति शुरू करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में वॉल खोलने के लिए नप के कर्मचारी नियुक्त हैं एवं उन्हीं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र विशेष मंे बार-बार जलापूर्ति ठप हो जाती है। नप प्रशासन को ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए यह मांग नागरिक कर रहे हैं। 

कर्मचारी बदल दिया गया है 

आंबेडकर चौक परिसर में जलापूर्ति करने की जिम्मेदारी जिस नप कर्मी को सौंपी गई थी। उसके बारे में बार-बार शिकायत आने के बाद उसे बदल दिया गया है। अब नए कर्मचारियों को इस क्षेत्र में जलापूर्ति समय पर करने की हिदायत के साथ काम सौंपा गया है। पिछले दो-तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति नियमित न होने के कारण रिसामा क्षेत्र की पानी की टंकी नहीं भरी गई। जिसके कारण जलापूर्ति में बाधा निर्माण हो रही है। यह टंकी 2 जून को भरी गई है। इसलिए 3 जून से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। 
- पवन म्हैत्रे, मुख्याधिकारी, नप आमगांव

Created On :   3 Jun 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story