सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर कलेक्टर ने की सुनवाई

Collector listened to pending complaints of CM Helpline
सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर कलेक्टर ने की सुनवाई
किसान को मृत घोषित कर दूसरे के नाम पर दर्ज कर दी जमीन सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर कलेक्टर ने की सुनवाई

डिजिटल डेस्क,कटनी। स्थानीय समाधान कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन की लंबित 10 शिकायतों पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सुनवाई की। जिसमें राजस्व विभाग का ऐसा कारनामा सामने आया, जिसमें एक किसान को मृत बताकर उसकी जमीन दूसरे के नाम पर दर्ज कर दी। मामला रीठी तहसील के ग्राम गुरजीकला का है। यहां के किसाने प्रेमलाल पटेल ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि पटवारी ने उसे फौत बताते हुए उसके नाम की जमीन किसी अन्य के नाम पर दर्ज कर दी। अब वह स्वयं के जीवित होने का प्रमाण देते भटक रहा है पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। किसान की शिकायत पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एसडीएम कटनी इसकी जांच कर निराकरण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया, दोषी कौन है, इसकी भी जानकारी दें।

अपने ही विभाग में परेशान, समाजिक न्याय विभाग का कर्मचारी

सामाजिक न्याय विभाग से सेवानिवृत्त  मदन चौरसिया को अपने ही विभाग से संविदा अवधि की राशि के लिए सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ा। रिटायरमेंट के बाद विभाग ने उन्हे तीन माह के लिए संविदा में नियुक्त
किया था, लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा था।  इस शिकायत की सुनवाई के बाद कलेक्टर  ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को   नियमानुसार भुगतान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं क्रांति बर्मन की रसोइये के कार्य की राशि न मिलने के मामले में कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को जांच कर भुगतान कराने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नवनियुक्त शिक्षक रविन्द्र कुमार को 4 माह से वेतन का भुगतान न होने, शिक्षक रणजीत का वेतन भुगतान एवं प्रान नंबर जनरेट करने की कार्रवाई पूर्ण न होने की शिकायत पर कलेक्टर ने डीईओ व जिला कोषालय अधिकारी को लंबित वेतन भुगतान कराने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Created On :   7 Sept 2022 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story