- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: पर्यटक उद्योग की संभावनाओं...
बड़वानी: पर्यटक उद्योग की संभावनाओं को तलाशने हेतु कलेक्टर पहुंचे नर्मदा किनारे
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह बुधवार को दोपहर पश्चात पर्यटक उद्योग की संभावनाओं को तलाशने हेतु नर्मदा के किनारे बसे ग्राम बोरखेड़ी, मोरकट्टा, कुली, जल चौकी पहुचे एवं ग्रामीणों से चर्चाकर उन्हें पर्यटक उद्योग की अपार संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। सरदार सरोवर के बैक वाटर से रमणीय एवं पेड़ो से अच्छांदित इन ग्रामो में पहुंचे अधिकारी द्वय ने ग्रामीणों को बताया कि डूब के कारण इस क्षेत्र में कई ऐसे स्थान बन गये है, जहॉ पर पर्यटक की अपार संभावना है। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को बताया कि यदि इन स्थानों पर आदिवासी संस्कृति के अनुरूप हट एवं रहने - खाने, संस्कृति अनुरूप लोक गायन एवं लोक नृत्य, मोटर बोटिंग जैसी व्यवस्थाओं को प्रमोट किया जाये, तो बड़े शहरों के पर्यटको को आकृर्षित किया जा सकता है। जिससे स्थानीय युवाओं एवं रहवासियों को रोजगार के नये अवसर मिल सकते है। इस दौरान अधिकारी द्वय ने ग्रामवासियों से चर्चाकर जाना कि यदि इस कार्य हेतु उन्हें समुचित संसाधन एवं सुविधा उपलब्ध कराई जाये तो क्या वे इस कार्य को करने हेतु तैयार है। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि यदि सरकार उन्हें सुविधा एवं प्रोत्साहित करेगी तो वे इस कार्य को अतिथि देवो भवः मानकर करेंगे।
Created On :   29 Oct 2020 2:00 PM IST