स्टेशन री-डेवलपमेंट का काम 30 अप्रैल तक पूरा करो -डीआरएम 

Complete station re-development by 30 April - DRM
स्टेशन री-डेवलपमेंट का काम 30 अप्रैल तक पूरा करो -डीआरएम 
स्टेशन री-डेवलपमेंट का काम 30 अप्रैल तक पूरा करो -डीआरएम 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 के री-डेवलपमेंट प्लान से जुड़े सभी काम को हर हाल में 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाए। यह निर्देश डीआरएम संजय विश्वास ने बुधवार को मंडल कार्यालय में दिन भर चली बैठक में रेल अधिकारियों को दिए। जानकारी के अनुसार स्टेशन री-डेवलपमेंट की डेडलाइन डीआरएम ने 30 अप्रैल को दी थी, लेकिन प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर अधिकांश निर्माण कार्य आधे-अधूरे होने की स्थिति देखने के बाद डीआरएम ने काम के प्रति लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है और बैठक लेने के बाद किसी भी कीमत पर काम को डेडलाइन के पहले खत्म करने की हिदायत दी है। वहीं रेल अधिकारियों का कहना है कि री-डेवलपमेंट का काम काफी बड़ा है, इसलिए डेडलाइन के पहले काम पूरा कर पाना लगभग नामुमकिन है। माना जा रहा है कि आधे-अधूरे कामों को पूरा करने में करीब तीन महीने का समय अभी और लग जाएगा। 

Created On :   8 April 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story