- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Congress MLA's objection over election petition rejected - petitioner got permission to amend
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव याचिका पर कांग्रेस विधायक की आपत्तियां खारिज - याचिकाकर्ता को मिली संशोधन की इजाजत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी विधानसभा से हुए निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर कांग्रेस विधायक संजय यादव द्वारा उठाई गई आपत्तियां हाईकोर्ट ने खारिज कर दी हैं। इसके साथ ही आरटीआई के तहत प्राप्त हुईं वीडियो क्लिपिंग्स व अन्य दस्तावेजों को याचिका में संलग्न करने याचिकाकर्ता द्वारा दायर अर्जी मंजूर करते हुए जस्टिस राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की एकलपीठ ने मामले पर अगली सुनवाई नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि जितेन्द्र अवस्थी की ओर से दायर इस चुनाव याचिका में कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार संजय यादव के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। आवेदक का आरोप है कि बरगी विधानसभा से चुनाव लडऩे के लिए उन्होंने भी आवेदन दायर किया, जो निर्वाचन अधिकारी ने अवैधानिक तरीके से निरस्त कर दिया। मामले पर पूर्व में जारी नोटिस के बाद कांग्रेस विधायक संजय यादव ने याचिका में लिए गए आधारों पर आपत्ति करके याचिका खारिज करने की प्रार्थना हाईकोर्ट से की। विधायक श्री यादव की ओर से कहा गया कि याचिका में इस बात का जिक्र ही नहीं है कि किस अधिकारी ने उनका नामांकन जमा करने से इंकार किया। याचिकाकर्ता ने भ्रष्ट आचरण का आरोप तो लगाया, लेकिन उन्होंने याचिका के साथ शपथपत्र तय प्रक्रिया के तहत नहीं दिया, इसलिए यह याचिका खारिज की जाए। वहीं याचिकाकर्ता ने याचिका में संशोधन की प्रार्थना करते हुए एक अर्जी दायर की। मामले पर सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका को खारिज करने के संबंध में विधायक की ओर से दायर अर्जी खारिज कर दी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आनंद मोहन खरे पैरवी कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर