- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - जबलपुर
 - /
 - चुनाव के समय ही कांग्रेस को मंदिर...
 
चुनाव के समय ही कांग्रेस को मंदिर मस्जिद याद आते हैं
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव के समय ही कांग्रेस को  मंदिर मस्जिद याद आते हैं । पश्चिम बंगाल की वर्तमान हालात पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि  बंगाल में लोकतंत्र नहीं तानाशाही पश्चिम बंगाल में आज ना मीडिया सुरक्षित ना महिलाएं।  बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उपचुनाव इसलिए चुनौती हैं क्योंकि सरकार के खिलाफ माहौल  बन रहा था । उन्होंने कहा कि जोबट और खंडवा में बीजेपीनिश्चित जीतेगी । रैगांव और पृथ्वीपुर भी जीतेगी बीजेपी । कांग्रेस हारेगी क्योंकि उसकी नीति नीयत पर जनता को भरोसा नहीं । भाजपा नेता ने कहा कि  मंहगाई को बताया विश्वव्यापी समस्या कोई एक देश मंहगाई पर काबू नहीं कर सकता । किसान बीजेपी के साथ हैं इसीलिए आज किसान आंदोलन समाप्ति की ओर है ।
  
Created On :   30 Oct 2021 3:17 PM IST












