- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कांग्रेसियों ने लाल बहादुर शास्त्री...
कांग्रेसियों ने लाल बहादुर शास्त्री जी की मनाई पुण्यतिथि
डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर । देश के द्वितीय प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि ब्लॉक काँग्रेस कमेटी देवेन्द्रनगर द्वारा अजेंद्र श्रीवास्तव युवा काँग्रेस नेता के निज निवास मेंं मनाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष आनन्द शुक्ला की अध्यक्षता व पार्टी के वरिष्ठ नेता फूलचन्द्र विश्वकर्मा के मुख्य आथित्य, विशिष्ठ अथिति शिवदयाल बागरी विधायक गुनौर, जिला महामंत्री डॉ. संतोष जैन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं उपस्थित वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्गार व्यक्त किये। वहीं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके द्वारा किये गए कार्यों व उनके मार्गदर्शनों पर चलने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन रमेश अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फूलचन्द्र विश्वकर्मा, डॉ. संतोष जैन, विधायक प्रतिनिधि प्रशांत जैन, रविकांत चौबे, महेंद्र यादव, संदीप शुक्ला, जावेद खान, शहदाब खान, तुलसीदास त्रिपाठी, अजीत कुशवाहा,अक्षय जैन सहित रामबहादुर द्विवेदी, प्रहलाद यादव, अरुण त्रिपाठी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Created On :   12 Jan 2022 12:20 PM IST