राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का तीव्र प्रदर्शन

Congresss intense protest against EDs action on Rahul Gandhi
राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का तीव्र प्रदर्शन
जताया विरोध राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का तीव्र प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, खामगांव। कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसान विरोधी नीति समेत मोदी सरकार की गलत नीति विरोध में लगातार आवाज उठाया हैं। जिस कारण केंद्र सरकार षडयंत्र रचाकर गांधी खानदान को बदनाम कर उनके पीछे ईडी की जांच लगाकर तानाशाही चला रही है। केंद्र के मोदी सरकार व्दारा लोकशाही का गला घोंटने का कॄाम किया जा रहा है। केंद्र सरकार की यह तानाशाही कभी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसा प्रतिपादन पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा ने किया। सोमवार, २० जून को विधायक सानंदा के नेतृत्व में खामगांव चुनाव क्षेत्र के  कांग्रेस की ओर से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी पर की ईडी की कारवाई के विरोध में जयस्तंभ चौक में धरना आंदोलन कर तीव्र निषेध जताया गया। इस समय वे बोल रहे थे़।

यह रहे उपस्थित

इस समय मंडी समिति के पूर्व मुख्य प्रशासक पंजाबराव देशमुख ने संचालन कर मोदी सरकार की तानाशाही के विरोध में उपस्थितो को मार्गदर्शन किया। इस धरना आंदोलन में खामगांव तहसील कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. सदानंद धनोकार, शेगांव तहसील कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय काटोले, पूर्व पार्षद किशोरआप्पा भोसले, पूर्व जि.प. सभापति सुरेश वनारे, पूर्व जि.प. सदस्य सुरेशसिंह तोमर, श्रीकृष्ण धोटे, सुभाष पेसोडे, पूर्व पार्षद परवेजखान पठान, हाफीज साहेब, गब्बरभाई, किशोर राजपुत, सुरेश बोरकर, जसवंतसिंग शिख, पिंटु जाधव, तहेसीन शाह, एड. शहेजाद उल्ला खॉ, सज्जाद उल्ला खां, जयराम मुंडाले, पूर्व पं.स. उपसभापति चैतन्य पाटील, शिवाजीराव पांढरे, सुटाला खु. के सरपंच निलेश देशमुख, ज्ञानेश्वर शेजोले, निखील देशमुख, प्रमोद चिंचोलकर, तुशार इंगले, युवक कांग्रेस के तुशार चंदेल, प्रशांत टिकार, शेख अन्वर, अल्पसंख्यक सेल के शहर अध्यक्ष बबलू पठान, अस्लम पटेल, राजू पटेल, हाफीज साहेब, हिदायत खान पठान, राजु सदाफुले, कैलास साबे, बालु इंगले, शफाभाई, अनंता धामोले, संतोश कान्हेरकर, अनंता माली समेत कांग्रेस के सभी संगठना सेल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर उपस्थित थें। आंदोलन दौरान जयस्तंभ चौक में पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ा बंदोबस्त लगाया हुआ था।

Created On :   21 Jun 2022 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story