संविदा कर्मचारियों को स्थायी किया जाए, मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Contract employees should be made permanent, memorandum submitted to the Chief Executive Officer
संविदा कर्मचारियों को स्थायी किया जाए, मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गोंदिया संविदा कर्मचारियों को स्थायी किया जाए, मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. भारतीय संविधान समान काम को समान वेतन देने का वचन भारत के नागरिकों को देता है। लेकिन शासन संविधान के नियमों के अनुसार न चलते हुए संविदा कर्मचारियों को उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित रख रहा है। संविदा कर्मचारियों को स्थायी कर समान काम को समान वेतन दिया जाए। ऐसी मांग को लेकर संविदा कर्मचारी महासंघ की ओर से 14 मार्च से शुरू कर्मचारियों के बेमियादी आंदोलन को समर्थन दिया गया है। इस संदर्भ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शीतल पुंड को ज्ञापन भी सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपते समय जल व स्वच्छता विभाग के अतुल गजभिये, राजेश उखलकर, तृप्ति साकुरे, सूर्यकांत रहमतकर, दिशा मेश्राम, विशाल मेश्राम, जितेंद्र येरपुडे, भागचंद रहांगडाले,  रमेश उदयपूरे, सर्व शिक्षा अभियान के दिलीप बघेले, प्रदीप वालदे, राजेश मते, बुध्दभूषण सोनकांबलेे, राजकुमार गौतम, विलास लिल्हारे, मनोज शेणमारे, महेंद्र साखरे, उमेद अभियान के सुनील तावाडे, नरेंद्र रहांगडाले, राधेश्याम बारापात्रे, सूर्यकांत त्रिपाठी, विनोद शेंडे, आरोग्य विभाग के अर्चना वानखेडे, अल्का मिश्रा, भुवनेश्वरी देशमुख, उकदास बिसेन, डॉ. नम्रता दोहाते, राजेश दोनोडे, राकेश राखडे, ज्योति सावरकर, संकेत मोटघरे आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   16 March 2023 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story