सजायाफ्ता कैदी पेरौल के बाद हुआ फरार, अमरावती जेल से मिली थी 45 दिनों की पैरोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्रकार ज्योतिर्मिय डे (जेडे) की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक दोषी पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया है। फरार हुआ दीपक सिसोदिया मुंबई की एक अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अमरावती सेंट्रल जेल में बंद था। उसे जनवरी महीने में 45 दिन की पैरोल पर छोड़ा गया था। पैरोल मिलने के बाद वह अपने उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित घर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। जेल अधिकारी की शिकायत पर अमरावती पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए इसे उत्तराखंड पुलिस को भेज दिया है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच कर आरोपियों को सजा दिलाने वाली मुंबई पुलिस भी चौकस हो गई है और अपने स्तर पर फरार आरोपी के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने में जुट गई है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक सूचना के आधार पर और जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार जेडे की जून 2011 में महानगर के पवई इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की छानबीन के बाद खुलासा हुआ था कि जेडे की एक किताब में चिंदी डॉन लिखे जाने से नाराज होकर माफिया सरगना छोटा राजन ने जेडे की हत्या कराई थी। इस मामले में साल 2018 में विशेष मकोका कोर्ट ने छोटा राजन समेत 9 आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। दोषियों में सिसोदिया भी शामिल था।
Created On :   1 July 2022 9:29 PM IST