कोरोना वैक्सीनेशन : पोर्टल में गड़बड़ी - कई स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं लगा सेेकेंड डोज

Corona Vaccination: Portal Disruption - Many Health Workers Did Not Have Second Dose
कोरोना वैक्सीनेशन : पोर्टल में गड़बड़ी - कई स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं लगा सेेकेंड डोज
कोरोना वैक्सीनेशन : पोर्टल में गड़बड़ी - कई स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं लगा सेेकेंड डोज

2063 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया टीके का दूसरा डोज, पहले डोज के लिए भी रखा गया एक सेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों को सोमवार से दूसरा डोज लगा। जिले में 26 केंद्रों पर 28 सेशन प्लान किए गए जिनमें शासकीय के साथ निजी चिकित्सालय भी शामिल थे। पहले चरण में 16, 18, 20, 21 और 25 जनवरी को 3347 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज लगी थी, जिन्हें सोमवार को दूसरी डोज के लिए बुलावा भेजा गया, लेकिन इनमें से 2063 ने ही दूसरी डोज लगवाई। बताया जा रहा है पोर्टल में गड़बड़ी की वजह से ऐसे कई स्वास्थ्य कर्मियों का नाम दूसरे डोज से वंचित रह गया, जिन्हें पहले चरण में ऑफ लाइन टीका लगा था।   
पहला डोज भी लगा 
 भले ही सोमवार से टीके का दूसरा डोज लगना शुरू हो गया, लेकिन इसके बाद भी फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला डोज लगाने एक सेशन पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में रखा गया। यहाँ 6वीं वाहिनी, नगर निगम समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के 390 कर्मियों को टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के अनुसार पहले डोज के लिए इस तरह के सेशन आगे भी रखे जाएँगे। 
एक नजर 
* एल्गिन अस्पताल में आरएमओ डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. रश्मि कुरारिया, डॉ. भावना मिश्रा सहित अन्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को टीका लगा, यहाँ सीएमएचओ डॉ. मनीष मिश्रा ने सर्टिफिकेट दिया। 
* निगमायुक्त अनूप कुमार ने पुलिस लाइन स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पहुँचकर कोरोना के टीके का पहला डोज लगवाया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संभव अयाची मौजूद रहे। 
* बड़ेरिया मेट्रो प्राइम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ग्रुप के चेयरमैन सौरभ बड़ेरिया,  डॉ. शैलेंद्र राजपूत समेत अन्य चिकित्सकों एवं कर्मियों को टीका लगा। इस मौके पर डायरेक्टर राजीव बड़ेरिया मौजूद रहे।  टीकाकरण अधिकारी डॉ. दाहिया ने सर्टिफिकेट सौंपे। 
* इसी तरह जामदार हॉस्पिटल, जबलपुर हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, अनंत हॉस्पिटल समेत सुखसागर अस्पताल में संचालक अमनदीप खन्ना, डॉ. निपुण अग्रवाल आदि को टीका लगा। 

Created On :   23 Feb 2021 8:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story