कोरोना की बढ़ी रफ्तार फिर भीड़ से पटा बाजार

Coronas increased speed again crowded the market
कोरोना की बढ़ी रफ्तार फिर भीड़ से पटा बाजार
कैसे समझ आए कोरोना की बढ़ी रफ्तार फिर भीड़ से पटा बाजार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में तेजी से कोरोना एवं ओमीक्रान संक्रमण बढ़ रहा है। जिसे नियंत्रण में लाने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के साप्ताहिक बाजारों को बंद रखने का आदेश दिया है। आदेश मिलते ही साप्ताहिक बाजार बंद हो गए। जिस कारण गोंदिया शहर के सब्जी मार्केट खरीददारो की भीड उमड पड़ी है। जिसे देखते हुए सवाल निर्माण किया जा रहा है कि गोंदिया की अनियंत्रित भीड पर नियंत्रण किसका? शहर के सब्जी मार्केट की भीड को देखते हुए कहा जा रहा है कि कहीं यह भीड शहरवासियों के लिए संक्रमण फैलाने घातक साबित ना हो जाए। बता दे कि, जिले में कोरोना ने करवट बदलते हुए अपनी संक्रमण में लोगों को चपेट में ला रहा है। एक सप्ताह में ही 605 मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके है। इस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला अपदा प्रबंधन समिति तथा जिलाधिकारी व्दारा कोरोना के नियमों को अधिक कडे कर दिए गए है। बिना  मॉस्क के घूमनेवालों के खिलाफ कारवाई की मुहिम शुरू कर दी है। वहीं सार्वजनिक स्थल पर 5 से अधिक लोग दिए गए निर्धारित समय पर दिखाई दिए तो उन पर भी कारवाई की जा रही है। अब तो सोशल डिस्टंस रखने के लिए जिले के साप्ताहिक बाजारों को बंद करने का भी आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश से जिले के साप्ताहिक बाजार बंद हो गए है। यही एक वजह है कि अब सब्जी के साथ अन्य सामग्री खरीदने के लिए गोंदिया शहर के सब्जी मार्केट में जिले के ग्राहक बडी संख्या में पहुंच रहे है। भीड अनियंत्रित होते हुए दिखाई दे रही है। गुरूवार 13 जनवरी को गोंदिया शहर के सब्जी मार्केट में इतनी भीड दिखाई दी कि आगे निकलने के लिए ग्राहकों को जगह तलाशनी पड रही थी। इतनी भीड सब्जी मार्केट में दिखाई दी है। जिससे अब सवाल निर्माण हो रहा है कि गोंदिया की अनियंत्रित भीड पर नियंत्रण किसका?

आदेश मिलते ही होगी कार्रवाई

सी.ए.राणे, प्रशासकीय अधिकारी, नगर परिषद के मुताबिक कोरोना नियमों का कडाई से पालन किया जा रहा है। हालांकि सब्जी मार्केट बंद रखने के आदेश प्राप्त नहीं हुए है। आदेश मिलते ही बंद रखने के निर्देश दिए जायेंगे। 

 

Created On :   14 Jan 2022 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story