Corona in MP: मप्र में मरीजों की संख्या साढ़े 15 हजार से ज्यादा, अबतक 622 की मौत

Corona in MP: मप्र में मरीजों की संख्या साढ़े 15 हजार से ज्यादा, अबतक 622 की मौत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को साढ़े 15 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 343 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हजार 627 हो गई है। संक्रमण के कारण अब तक 622 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 11 हजार 768 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 3237 ऐक्टिव केस हैं।   

महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले इंदौर, भोपाल, उज्जैन, मुरैना और ग्वालियर हैं। इंदौर में 78 नए मरीजों के सामने आने से कुल मरीजों की सख्या 4954 हो गई है। भोपाल में 45 नए मरीजों के साथ कुल मामले 3155 हो गए हैं। वहीं इंदौर में अब तक 249 मरीजों की मौत हुई है, भोपाल में 113 मरीजों ने दम तोड़ा है। 

Created On :   8 July 2020 4:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story