- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्ट्रीट डॉग पकडऩे पहुँच रही निगम की...
स्ट्रीट डॉग पकडऩे पहुँच रही निगम की टीम, एनजीओ सदस्यों से हो रही तकरार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। निगम की डॉग कैचर टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी कराई जा रही है लेकिन अब कुछ एनजीओ इस कार्य में दखल दे रहे हैं। वे निगम की टीमों को आवारा श्वान पकडऩे नहीं देते हैं जिससे लगातार तकरार हो रही है। इस मामले को देखते हुए निगम के अधिकारियों ने कर्मचारियों को संयम से काम लेने की सलाह दी है।
लोग सो नहीं पा रहे थे
स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गुप्तेश्वर से शिकायत मिली कि वहाँ देर रात तक आवारा श्वान भौंकते हैं और आपस में लड़ाई करते हैं जिससे लोग सो नहीं पाते हैं। सुबह वॉकिंग पर जाने से भी डर लगने लगा था क्योंकि कुत्ते दौड़ा देते थे। हर तरफ गंदगी भी करते थे जिससे परेशान होकर लोगों ने शिकायत की जिसके बाद डॉग कैचर टीम ने कुत्तों को पकड़ा और नसबंदी के लिए भेजा गया। इससे उनकी संख्या में कमी आएगी।
बन रही विवाद की स्थिति
अधिकारियों का कहना है कि श्वानों की नसबंदी का कार्य वेटरनरी डॉक्टर द्वारा किया जाता है और उन्हीं की देखरेख में उन्हें रखा भी जाता है। इसके बाद भी कई एनजीओ कार्यकर्ता विरोध करने सामने आ रहे हैं। जबकि आवारा कुत्तों द्वारा रोजाना 100 से अधिक लोगों को काटा जा रहा है और कई बार इंजेक्शन की कमी पड़ रही है।
32 आवारा मवेशियों को पकड़ा
फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर ने बताया कि बुधवार को मदन महल, रानीताल, दमोहनाका आईटीआई व यादव कॉलोनी से 32 आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई की गयी। वहीं डॉग कैचर टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि से 25 आवारा श्वानों को पकड़ा।
Created On :   28 Oct 2021 3:35 PM IST