दंपती उफनाते नाले में बहे, पत्नी का शव मिला

पुलिस की टीम पति की तलाश में जुटी दंपती उफनाते नाले में बहे, पत्नी का शव मिला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम घाटपिपरिया की एक दंपती शनिवार को साप्ताहिक बाजार कर सिंगोड़ी से वापस गांव लौट रहे थे। अधिक बारिश होने से गांव से लगी नाले में बाढ़ आई थी। नाला पार करते वक्त दंपती पानी के तेज बहाव में बह गए। परिजनों ने सोमवार को घटना की सूचना पुलिस को दी। तलाश के दौरान एक महिला का शव चिमौआ डेम में उतरा मिला। पुलिस टीम महिला के पति की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि घाटपिपरिया निवासी 40 वर्षीय सूरजभान करपे और उसकी पत्नी 38 वर्षीय शिवकलीबाई शनिवार को सिंगोड़ी से साप्ताहिक बाजार कर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में पडऩे वाले नाले के तेज बहाव में दंपती बह गई। सोमवार को परिजनों की सूचना के बाद दंपती की तलाश शुरू की गई थी। तलाश के दौरान ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक महिला का शव चिमौआ डेम में उतरा दिखाई दिया है। मृतका की पहचान शिवकलीबाई के रूप में हुई है। वहीं सूरजभान की तलाश के लिए टीमें लगी है।

Created On :   11 July 2022 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story