गाय चर गई आलू मैथी , शिकायत की तो कर दी मासूम की हत्या -आरोपी गिरफ्तार

Cow fries potato fenugreek, complains, then kills innocent - accused arrested
गाय चर गई आलू मैथी , शिकायत की तो कर दी मासूम की हत्या -आरोपी गिरफ्तार
गाय चर गई आलू मैथी , शिकायत की तो कर दी मासूम की हत्या -आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद स्थित इंद्रानगर के सढ़वा टोला में 26 फरवरी को 11 वर्ष के मासूम चंद्र कुमार पांडेय की निर्मम हत्या के मामले की अंधी गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और कपड़े भी बरामद कर जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। एसपी ने बताया कि वारदात का खुलासा इतना जटिल था कि तकरीबन 24 संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की गई ।   
 सिर्फ एक सुराग से खुलासा  
एसपी ने बताया कि दिनदहाड़े घर में मासूम की हत्या का मौके पर कोई सुराग नहीं मिलने पर एडीशनल एसपी गौतम सोलंकी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई थी। जांच टीम में  एसडीओपी रविशंकर पांडेय , नागौद के थाना प्रभारी आरपी सिंह के अलावा क्राइम स्क्वाड और एफएसएल को शामिल किया गया था। पड़ताल के दौरान ये तथ्य सामने आया कि वारदात से पहले मृतक ने अपने बड़े भाई से इस बात पर आक्रोश जताया था कि मुहल्ले के ही एक व्यक्ति की गाय एक बार फिर से उसकी बगिया में लगे धनिया,मेथी और आलू के पौधे चर गई है। इसी सुराग पर जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को गाय के मालिक के 17 वर्षीय छोटे बेटे पर शक हुआ। शक के आधार पर पूछताछ शुरु की गई तो सच सामने आ गया। 
 मामूली विवाद में बड़ी वारदात 
पकड़ में आए हत्या के आरोपी ने पुलिस को बताया कि 26 फरवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब जब वो अपने खेत की ओर जा रहा था तभी मृतक ने उसे देखा और गाय के एक बार फिर से बगिया चराने की बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि आरोपी हमलावर हो गया, बचाव में चंद्र कुमार अपने घर में घुसा तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से इस कदर प्रहार किए कि उसकी मौत  हो गई।   

Created On :   17 March 2020 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story