- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Crime registered against railway worker under new law for calling wife 3 talaq
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्नी को 3 तलाक कहने पर रेलकर्मी के खिलाफ नए कानून के तहत अपराध दर्ज

जिले का पहला मामला, 10 लाख और कार नहीं मिलने पर 4 माह में ही तोड़ दिया रिश्ता
डिजिटल डेस्क सतना। मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम अमल में आने के बाद जिले में पहला अपराध महिला थाना में पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने कायमी के साथ ही आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नजीराबाद निवासी 36 वर्षीय महिला का निकाह रेलवे के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मुख्तार अली सिद्दीकी पुत्र इलियास सिद्दीकी निवासी बसीरन मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली के साथ 23 मार्च 2021 को हुआ था। शादी में मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक 21 हजार 786 रुपए दिए गए तो गृहस्थी का सामान, जेवर और बाइक व स्कूटर भी दहेज में दी गई, मगर कुछ दिन बाद से ही मुख्तार ने पत्नी को दहेज कम लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपनी नौकरी का रौब झाड़कर 10 लाख नकद और कार की मांग रख दी, तब पीडि़ता ने मां और भाई की आर्थिक स्थितियों का हवाला देकर मना कर दिया। कुछ दिन बाद भाई के साथ मायके लौट आई। 5 अप्रैल को ससुर समेत कुछ रिश्तेदार पुन: ससुराल बुला ले गए। इस बीच पति का उपेक्षापूर्ण व्यवहार और तानों का सिलसिला चलता रहा। 14 मई को जब भाई, बहन और बहनोई ईद पर ससुराल आए तो पति ने उनके सामने भी दहेज की मांग दोहराते हुए मारपीट कर एक तलाक बोल दिया। इतना ही नहीं कपड़े-गहने छुड़ाकर घर से निकाल दिया।
परामर्श केन्द्र को भी किया गुमराह —-
पति के बर्ताव से परेशान होकर नवविवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की, जिस पर उन्होंने मानवीय परामर्श केन्द्र को सुलह कराने के निर्देश दिए। मगर 7 जून की तारीख पर आरोपी हाजिर नहीं हुआ। लिहाजा परामर्श केन्द्र के अधिकारियों ने 10 जुलाई की तिथि नियत कर दी, तब पति के बजाए ससुर इलियास सिद्दीकी ने उपस्थित होकर मुख्तार के दुर्घटना में घायल होने के कारण हाजिर नहीं होने का हवाला दिया। ऐसे में 22 जुलाई को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। इस दिन मुख्तार आया, लेकिन यह कहकर टाल-मटोल करने लगा कि सुलह के लिए उसने जिला विधिक प्राधिकरण में आवेदन लगाया है, जहां से 3 अगस्त की तारीख दी गई है। अंतत: बातचीत के बाद पति व ससुर ने 23 जुलाई को बहू को घर ले जाने की सहमति दे दी, मगर काफी इंतजार के बाद भी कोई नजीराबाद नहीं आया, तब पीडि़त महिला भाई के साथ ससुराल पहुंच गई, जहां घर के अंदर जाते ही मुख्तार अली ने फिर से गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।
तब हुई कायमी
पति के इस बर्ताव से आहत पीडि़ता ने शनिवार को महिला थाने में लिखित शिकायत की, जिस पर थाना प्रभारी साधना कठेल ने बयान लेकर आरोपी पति के विरूद्ध (अपराध क्रमांक 24/21) आईपीसी की धारा 498ए, मध्य प्रदेश दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 एवं मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकार का संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा-4 के तहत कायमी कर ली। पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मुस्लिम महिलाओं के लिए देश की संसद के द्वारा बनाए गए कानून के तहत दर्ज किए गए इस अपराध में जल्द ही चालान पेश करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कमिश्नर जबलपुर द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोविड-19 की संभावित थर्डबेव की तैयारियों की समीक्षा की गई!
दैनिक भास्कर हिंदी: लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव 23 जुलाई को जबलपुर में करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा!
दैनिक भास्कर हिंदी: डेढ़ साल बाद भाजपा जबलपुर महानगर की जिला कार्यकारिणी घोषित
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर के डॉ. दीपक हरी रानड़े हुए बसंतराव नाइक अवार्ड से सम्मानित
दैनिक भास्कर हिंदी: "मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय, जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर स्थित बेंच में अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग"!