वृध्द महिला की शिकायत पर बेटे व बहू के खिलाफ अपराध दर्ज

Crime registered against son and daughter-in-law on complaint of old woman
वृध्द महिला की शिकायत पर बेटे व बहू के खिलाफ अपराध दर्ज
खामगांव वृध्द महिला की शिकायत पर बेटे व बहू के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव: विश्वासघात करके घर का पुरस्कार पत्र स्वयं के नाम पर करवा लेने के बाद बेटे ने ८४ वर्षीय वृध्द मां को मारपीट कर घर से बाहर निकालने की घटना स्थानीय बर्डे प्लाट परिसर में शुक्रवार ११ मार्च को घटी। मामले में शिकायत के आधार पर बेटे एवं बहू के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रहेमतबी अब्दुल रज्जाक (८४) ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा शेख आसिफ अ. रज्जाक ने विश्वासघात करके बर्डे प्लाट परिसर स्थित घर स्वयं के नाम पर पुरस्कार पत्र करवा लिया। पश्चात बेटे एवं बहू ने मारपीट कर घर के बाहर निकाल दिया। ऐसी शिकायत पर पुलिस ने बेटे शेख आसिफ अ. रज्जाक एवं बहू शेहनाजबी शेख आसिफ दोनों निवासी बर्डे प्लाट के खिलाफ धारा ३२३, ५०४ भादंवि तथा सह धारा वरिष्ठ नागरिक एवं अभिभावक का पालन पोषण एवं कल्याण अधिनियम २००७ की धारा २३, २४ के तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जंाच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

Created On :   14 March 2022 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story