बिजली चोरी करने वाले पर अपराध दर्ज

Crime registered against theft of electricity
बिजली चोरी करने वाले पर अपराध दर्ज
खामगांव बिजली चोरी करने वाले पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव। वायर की मदद से लघुदाब वाहिनी पर आकोड़ा डालकर बिजली चोरी करने वाले जलंब के एक व्यक्ति के खिलाफ खामगांव शहर पुलिस ने रविवार को अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलंब बिजली वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता कुंदन तानाजी भापकर (२७) अपने सहयोगी कर्मचारियों समेत बिजली चोरी मुहिम चला रहे थे। इस बीच शेगांव तहसील के जलंब के झोपडपट्टी परिसर में दिनकर मोतीराम चंदन (५०) महावितरण के लघुदाब वाहिनी पर वायर की सहायता से आकोड़ा डालकर अवैध बिजली का इस्तेमाल कर बिजली चोरी करते नजर आए। इस समय उनके घर में जांच करने पर उन्होंने विगत १२ माह में १४७ युनिट, कुल कीमत ६ हजार ५१४ रूपयों की बिजली चोरी करने का निष्पन्न हुआ। इस मामले में अभियंता भापकर ने दी शिकायत पर  खामगांव शहर पुलिस ने चंदन के खिलाफ धारा १३५ के तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जंाच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

चोरों से रहे सावधान 

कारंजा लाड़ की बात करें तो पिछले दो दिनों में समीपस्थ मंगरुलपीर तहसील के कुछ इलाकों में दिन-दहाड़े हुई चोरी की घटनाओं को देखते हुए कारंजा पुलिस ने शहर के नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। समीपस्थ मंगरुलपीर तहसील के कुछ इलाकों में पिछले दो दिन में दिनदहाड़े घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल चुरा ले जाने की की घटनाएं घटी है। ऐसे में कारंजा में भी यह चोरों वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। इस कारण अपने परिसर और मोहल्लों में दिन के समय कोई अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई देने पर उसकी सूचना तुरंत कारंजा शहर पुलिस को दें। यदि घर पर महिला अकेली हो और बाहर से कोई अनजान व्यक्ति किसी भी काम से आवाज़ दें तो दरवाज़ा खोलकर उससे बात करने की कोशिश न करें।

Created On :   22 Dec 2021 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story