दो डीजे चालकों पर अपराध दर्ज, पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाई की

Crime registered against two DJ drivers, police took punitive action
दो डीजे चालकों पर अपराध दर्ज, पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाई की
खामगांव दो डीजे चालकों पर अपराध दर्ज, पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाई की

डिजिटल डेस्क, खामगांव। डीजे वाहनों के कागज पत्र पेश न करने वाले दो डीजे चालकों पर शहर पुलिस ने रविवार को दंडात्मक कार्रवाई की। राम नवमी अवसर पर रविवार को शहर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल दो डीजे वाहनों की जांच करने पर उनके पास वाहनों के कागजात न होने का पता चला। जिस कारण एस एफ मेंढे एवं वर्षा बैन्जो पार्टी के संचालकों से क्रमश: ३३०० एवं ३५०० रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस बीच शोभायात्रा में आवाज की मर्यादा पार करने वाले वाहनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी शहर पुलिस थाने के निरीक्षक प्रदीप त्रिभुवन ने दी है।

Created On :   13 April 2022 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story