- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- युवक आत्महत्या मामले में महिला के...
युवक आत्महत्या मामले में महिला के खिलाफ अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, खामगांव। सुटालपुरा परिसर के सिध्दि विनायक मंदिर समीप निवासी 24 वर्षीय युवक की आत्महत्या मामले में एक महिला के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस ने 6 फरवरी को विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुटालपुरा परिसर निवासी सिध्दि विनायक मंदिर समीप निवासी आदिनाथ गडकर (24) युवक ने 1 फरवरी को सुबह आठ बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आदिनाथ गडकर के पिता नरेंद्र गडकर ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में 6 फरवरी को दी शिकायत के अनुसार आदिनाथ यह एक महिला के संपर्क में था। उस महिला द्वारा बार-बार पैसों की मांग हो रही थी। उससे तंग आकर आदिनाथ ने आत्महत्या की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस महिला के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच पीएसआई संजय अवचिते कर रहे हैं।
Created On :   9 Feb 2022 5:15 PM IST