विवाहिता की प्रताड़ना मामले में पांच पर अपराध दर्ज

Crime registered on five in the case of harassment of a married woman
विवाहिता की प्रताड़ना मामले में पांच पर अपराध दर्ज
खामगांव विवाहिता की प्रताड़ना मामले में पांच पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव। मायके से चार लाख रूपए की मांग कर विवाहिता की प्रताड़ना करने की घटना तहसील के ग्राम पिंपलगांव राजा में घटी। मामले में शिकायत के आधार पर पुुलिस ने पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम पिंपलगांव राजा मायके होने वाली यास्मिन बी सै. कबीर ने पि. राजा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, घर का कर्ज चुकाने के लिए मायके से चार लाख रूपए लाने की मांग करते ससुराल के लोगों ने शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना की। 

ऐसी शिकायत पर पति सै. कबीर सै. नुर समेत फराहना बी सै. कबीर, नासीर सै. नुर, सोफिया बी सै. नासीर, शमबी शे. नसीर के खिलाफ धारा ४९८ अ, ५०४, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया है। अागे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन मेंे पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।
 

Created On :   15 Dec 2021 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story