छेवला-तिलहरी के बीच खेत में मिला मगरमच्छ का शव - भूख और कमजोरी से मौत होने का अनुमान

Crocodile carcass found in field between Chhawla-Tilhari - Prediction of death due to hunger and weakness
छेवला-तिलहरी के बीच खेत में मिला मगरमच्छ का शव - भूख और कमजोरी से मौत होने का अनुमान
छेवला-तिलहरी के बीच खेत में मिला मगरमच्छ का शव - भूख और कमजोरी से मौत होने का अनुमान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट के छेवला गाँव के नाले में आकर बसे दो मगरमच्छों में से एक की सोमवार सुबह तिलहरी के समीप एक खेत में लाश मिली। सुबह करीब 7 बजे काम के लिए खेत पर पहुँचे कुछ ग्रामीणों ने मृत मगर को देखकर उसके शिकार होने की आशंका पर वन विभाग को सूचना दी। लेकिन जब रेस्क्यू टीम ने पहुँचकर चैक किया तो मगर की मौत सामान्य होना पाया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मगर भूख और कमजोरी के कारण मृत हुआ है, क्योंकि खंदारी जलाशय से भटककर नाले में रहने की वजह से उसे पर्याप्त खुराक नहीं मिल पा रही थी। हालाँकि वन विभाग का कहना है कि शव को वेटरनरी अस्पताल में पीएम के लिए भिजवा दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि एक महीने पूर्व छेवला गाँव के नाले में दो मगरमच्छ आकर बस गए थे, जिसके कारण गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ था। वन विभाग ने कई बार मगरों को पकडऩे के लिए रेस्क्यू भी किया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी। 

Created On :   17 Nov 2020 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story