बैंक का कस्टोडियन ही 12 करोड़ की नकदी लेकर फरार, तीन गिरफ्तार, 5 करोड़ 80 लाख बरामद 

Custodian of the bank absconded with cash of 12 crores, three arrested, 5 crores 80 lakhs recovered
बैंक का कस्टोडियन ही 12 करोड़ की नकदी लेकर फरार, तीन गिरफ्तार, 5 करोड़ 80 लाख बरामद 
Crime बैंक का कस्टोडियन ही 12 करोड़ की नकदी लेकर फरार, तीन गिरफ्तार, 5 करोड़ 80 लाख बरामद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में एक निजी बैंक कस्टोडियन ने ही उसमें रखे 12 करोड़ से ज्यादा रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और तकनीकी जानकारी के आधार पर मामले से जुड़े सुराग हासिल करने में कामयाब रही। मामले का मुख्य आरोपी अभी फरार है लेकिन पुलिस ने चोरी में मदद करने वाले उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर 5 करोड़ 80 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। मानपाडा इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में इस चोरी को अंजाम दिया गया। आरोपी ने शनिवार और रविवार को जब बैंक बंद था अपने साथियों की मदद से सेंध लगाई। बैंक के पिछले हिस्से की दीवार का छोटा से हिस्सा तोड़कर 12 करोड़ 20 लाख रुपए निकाल लिए गए। 11 जुलाई यानी सोमवार को बैंक खुला तो नकदी गायब देखकर हड़कंप मच गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और ठाणे पुलिस की प्रापर्टी सेल ने भी सीनियर इंस्पेक्टर अनिल होनराव की अगुआई में समानांतर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस से शिकायत करने वालों में वह कस्टोडियन भी शामिल था जिसके पास उस कमरे की चाबी थी जहां से पैसे चोरी हुए थे। पुलिस का शक उस पर गहराया तो वह भाग निकला। इसके बाद वह जिन लोगों के संपर्क में था उन पर शिकंजा कसा गया। सहायक पुलिस निरीक्षक महेश जाधव ने बताया कि वारदात के समय मुख्य आरोपी के लगातार संपर्क में रहे इसरार कुरैशी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद वारदात में शामिल शमशाद अहमद खान और अनुज गिरी नाम के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 5 करोड़ 80 लाख रुपए नकद और 10 लाख 2 हजार 500 रुपए की संपत्ति बरामद कर ली है। मामले का मुख्य आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। 


 

Created On :   18 July 2022 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story