दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से फसलों काे नुकसान

Damage to crops due to heavy rain for two days
दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से फसलों काे नुकसान
खामगांव दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से फसलों काे नुकसान

डिजिटल डेस्क, खामगांव। इस साल जुलाई, अगस्त में जोरदार बारिश हुई, सभी और जलस्तर बढ़ गया होकर  कुछ जगह जादा बारिश के चलते फसलो की बरबादी हुई थी।  लेकिन कई जगह फसल अच्छी थी, किंतु १० तथा ११ सितम्बर को हुए जोरदार वापसी के बारिश कारण फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। शहर परिसर में १० सितम्बर को शाम के समय से बारिश को शुरूवात हुई, तो विगत दो दिनों से रात के समय जोरदार बारिश हुई, जिस के चलते फसलो का बहुत नुकसान हुआ। कुछ जगह सोयाबीन, तुअर, फसल को  फटका बैठा हैं, विगत कुछ सालो से लगातार निसर्ग के लहरीपणा से किसान संकट में घिरा हैं, कभी अकाल तो कभी उत्पादन में घट, तो कभी निसर्ग का लहरीपणा के कारण किसान दिक्कत में आए हैं। इस साल भी वही स्थिति हैं, उलद, मूंग, तिल इन फसलो का नुकसान हुआ हैं। तेज तुफान कारण कई ग्रामों की बिजली आपूर्ति खंडित है़, राहुड यहा के किसान के खेत के उच्चदाब वितरण प्रणाली के रोहित पर के मुख्य बिजलीवाहिनी के तार तुट गए। जिस कारण पिंपलगांव राजा, तांदुलवाडी,  पोराज, निमकवला आदि ग्राम के नागरिकों को पुरी रात अंधेरे में रहना पड़ा।

निखिल बेलोकार, किसान के मुताबिक विगत दो दिनों से तेज हवा के साथ जोरदार बारिश से खेत फसलो का नुकसान हुआ। कपास फसल जमीन पर सोने से उत्पादन में बहुत घट निर्माण होगी। जिस कारण शासनने किसानों को तुरंत मदद दें। 

Created On :   13 Sept 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story