बहू ने की सास-ससुर से हाथापाई, अपराध दर्ज

Daughter-in-law scuffles with mother-in-law, crime registered
बहू ने की सास-ससुर से हाथापाई, अपराध दर्ज
 खामगांव बहू ने की सास-ससुर से हाथापाई, अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव | मामुली बात को लेकर विवाहिता ने विवाद करते सास, ससुर समेत परिवार के सदस्यों को मारपीट करने की घटना गुरूवार को सुबह शहर के तायडे कालोनी परिसर में घटी। मामले में शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ विविध धाराओं कें तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तायडे कालोनी परिसर निवासी मीनल राहुल जोशी ने अपने सास रजनी जोशी को घर के सामने का घास मजदूरों से पुरा निकालकर नहीं लिया। जिस कारण पर से विवाद करते धक्काबुक्की कर मारपीट की, उस समय रजनी जोशी के पति एवं बेटा उसे समजाने जाने पर उन्हें भी धक्की बुक्की कर मारपीट की। मामले में रजनी जोशी के शिकायत एवं वैद्यकिय अवाहल पर से शहर पुलिस ने मिनल जोशी के खिलाफ धारा ३२४, ५०४, ५०६ तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच थानेदार कें मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

Created On :   17 Jan 2022 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story