एक अप्रैल को नीलाम होगा दाऊद की बहन हसीना पारकर का घर

Dawoods sister Haseena Parker House will be auctioned
एक अप्रैल को नीलाम होगा दाऊद की बहन हसीना पारकर का घर
एक अप्रैल को नीलाम होगा दाऊद की बहन हसीना पारकर का घर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के घर की जल्द ही नीलामी होगी। यह घर तस्करी और विदेशी मुद्रा हेरफेर से जुड़े कानून साफेमा के तहत जब्त किया गया है। मौत से पहले तक हसीना पारकर नागपाडा इलाके में स्थित इसी फ्लैट में रहती थी। एक अप्रैल को इस फ्लैट की नीलामी होगी। नागपाडा के गार्डन हॉल अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर स्थित यह फ्लैट 600 वर्गफुट का है। नीलामी के लिए इस फ्लैट की रिजर्व कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए रखी गई है। सोमवार को साफेमा की ओर से नीलामी के लिए इच्छुक लोगों को फ्लैट देखने के लिए बुलाया गया था। वसूली के पैसों से खरीदे गए इस फ्लैट में कभी दाऊद भी रह चुका है। उसके देश से भागने के बाद हसीना ने यहां रहकर उसका कारोबार संभालना शुरू कर दिया। छह जुलाई 2014 को हसीना की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इसके बाद भी दाऊद के परिवार का ही इस पर कब्जा था।

इकबाल कासकर को किया था गिरफ्तार

दाऊद के भाई इकबाल कासकर को 2017 में ठाणे पुलिस ने इसी घर से गिरफ्तार किया था। संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोग 28 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नीलामी प्रक्रिया मंम भाग लेने के लिए 30 लाख रुपए जमा कराने होंगे। सीबीआई साल 1997 से इस फ्लैट पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थी। इसके लिए कानूनी प्रक्रिया चल रही थी और हाल ही में  सुप्रीम कोर्ट ने साफेमा और एनडीपीएस मुंबई को प्लैट का कब्जा मिला। जिसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई। इससे पहले भी दाऊद का होटल, गेस्ट हाउस और इमारत नीलाम हो चुके हैं। 
 

Created On :   26 March 2019 3:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story