ओपन कैप प्रभारी पर जानलेवा हमला -पांच दिन पूर्व भी मचाया था उत्पात

Deadly attack on open cap in-charge had occurred five days ago
ओपन कैप प्रभारी पर जानलेवा हमला -पांच दिन पूर्व भी मचाया था उत्पात
ओपन कैप प्रभारी पर जानलेवा हमला -पांच दिन पूर्व भी मचाया था उत्पात

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत बाबूपुर में विपणन संघ के ओपन कैप प्रभारी पर 2 लोगों ने तलवार और लाठी से प्राणघातक हमला कर दिया। जिन्हें गंभीर हालत  में जिला अस्पताल लाया गया। वहीं एक हमलावर को कैप के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण प्रसाद तिवारी पुत्र स्वर्गीय तुलाराम तिवारी 45 वर्ष निवासी करतहा थाना देहात को विपणन संघ के बाबूपुर ओपन कैप का प्रभारी बनाया गया है, जहां 7 नवम्बर को रात करीब 9 बजे वह झोपड़ी में आराम कर रहे थे। तभी आरोपी भारत पटेल पुत्र भूरा निवासी अतरहार लाठी लेकर, जबकि बीरन साहू पुत्र मन्नू निवासी बाबूपुर, तलवार लेकर आ धमके। दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज कर कैप प्रभारी पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने शोर मचाया तो कैप के सुरक्षाकर्मी सुरेन्द्र तिवारी, आशीष सिंह और सूरज सिंह ने दौड़कर आ गए। तीनों को देखकर हमलावर भागने लगे, तब सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़कर वीरू को पकड़ लिया, साथ ही डायल 100 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया और आरोपी को सुपुर्द कर दिया। वहीं घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पीडि़त के बयान पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 324, 506 और 34 के तहत कायमी की गई। एमएलसी रिपोर्ट मिलने पर धारा बढ़ सकती हैं। 
पांच दिन पूर्व भी मचाया था उत्पात
पीडि़त लक्ष्मण तिवारी ने पुलिस को बताया कि 2 नवम्बर को शाम लगभग 5 बजे भारत पटेल और रावेन्द्र पटेल समेत 4 लोग ओपन कैप परिसर में पहुंचकर 1 बोरी गेहूं शराब खरीदने के लिए मांग रहे थे। तब उन्होंने मना कर दिया था। इसके बावजूद आरोपियों ने कृष्णपाल व महिपाल के साथ मिलकर जबरन एक बोरी गेहूं लूट लिया था। इसकी शिकायत डायल 100 पर की गई, लेकिन मौके पर आए पुलिसकर्मी घूम-फिर कर लौट गए। रात 11 बजे भी चारों लोग कैप में पहुंचकर उत्पात करने लगे, तब भी पुलिस को खबर दी गई थी। एक ामह पूर्व 12 बोरी गेहूं चोरी हो गया था। उक्त मामले की रिपोर्ट उचेहरा में दर्ज है। पुलिस की ढिलाई और खानापूर्ति से स्थानीय बदमाशों के हौसले बुलंद हैं तो ओपन कैप में रखा अनाज असुरक्षित हो गया है। 
 

Created On :   9 Nov 2019 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story