- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Death of 2 Durdant bandits in police encounter - 7 points fixed for magisterial investigation
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस एनकाउंटर में 2 दुर्दान्त डाकुओं की मौत- मजिस्ट्रियल जांच के लिए तय किए गए 7 बिंदु

डिजिटल डेस्क सतना। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरहद पर 12 वर्षों से आतंक का पर्याय रहे दो दुर्दान्त दस्यु बबुली और लवलेश कोल की लेदरी के जंगल में पुलिस एनकाउंटर के दौरान मौत के मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए जिला मजिस्टे्रट डा.सतेन्द्र सिंह ने 7 बिंदु तय किए हैं। उल्लेखनीय है, इन दोनों अंतरराज्यीय डकैतों पर एमपी-यूपी पुलिस ने 7 लाख 80 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। जांच की जिम्मेदारी मझगवां के उपखंड मजिस्ट्रेट एचके धुर्वे को सौंपी गई है। मजिस्ट्रियल जांच 4 नवम्बर को शाम 5 बजे तक एसडीएम कार्यालय मझगवां में की जाएगी।
ये हैं जांच के पैमाने
क्या, 16 सितंबर को जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के मृतक डकैत बबुली कोल और लवलेश कोल ही हैं? क्या, इन्हीं के नाम पुलिस अभिलेख में दर्ज दर्शाए गए हैं? मुठभेड़ किन परिस्थितियों में हुई? इसके अपरिहार्य कारण क्या हैं? क्या, मुठभेड़ में मारे गए दोनों व्यक्ति डकैत थे? मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की क्या कोई उल्लेखनीय भूमिका थी?
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना एसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: हथकड़ी समेत फरार बिहार के आरोपी को सतना में तलाश रही गुजरात पुलिस