- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा नहर मेें डूबने से फूफा एवं...
नर्मदा नहर मेें डूबने से फूफा एवं भतीजे की मौत -नहाते समय हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज यहां बरगी थाना अंतर्गत ग्राम सोहर के पास नर्मदा की नहर में नहाते समय डूबने से दो लोगों की मौत हो गई । मृतक आपस में फूफा एवं भतीजे थे । ये एक विवाह समारोह में भाग लेने आए थे । इस संबंध में थाना प्रभारी बरगी उमेश तिवारी ने बताया कि आज सुबह 9-20 बजे निगरी नहर के पानी मे 2 लोगों के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस को बाबूलाल पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सोहर ने बताया कि उसके साले बेडीलाल के घर पर शादी होने से वह परिवार सहित ग्राम गोखला बेडीलाल के घर आया था, आज सुबह बेडी लाल उम्र 35 वर्ष एवं बेडीलाल का लडका सौरभ पटेल उम्र 15 वर्ष तथा उसका बेटा सक्षम पटेल 12 वर्ष के नाहने गये थे, नहाते समय उसका बेटा समक्ष एवं साला बेडीलाल पानी मे डूब गये है । सौरभ ने सभी को जानकारी दी है। स्थानीय तैराक एवं होमगार्ड की एस.डी.ई.आर.एफ टीम की सहायता से तलाश कराई गयी दौरान तलाश के टीम के द्वारा शाम लगभग 4 बजे बेडीलाल पटेल एवं सक्षम पटेल के शव को पानी से बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।
Created On :   12 Jun 2020 8:14 PM IST