गहुहिवरा मार्ग पर भारी वाहनों के यातायात पर पाबंदी लगाने की मांग

Demand to ban heavy vehicular traffic on Gahuhivara road
गहुहिवरा मार्ग पर भारी वाहनों के यातायात पर पाबंदी लगाने की मांग
शिवसेना का रास्ता रोको आंदोलन गहुहिवरा मार्ग पर भारी वाहनों के यातायात पर पाबंदी लगाने की मांग

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी। कन्हान तारसा रोड चौक से गहुहिवरा चाचेर मार्ग पर पिछले अनेक दिनों से भारी वाहनोंे का यातायात शुरू है। इससे परिसर में सड़क हादसों का प्रमाण बढ़ सा गया है। जिसे देखते हुए शिवसेना कन्हान शहर के पदाधिकारियों ने गहुहिवरा मार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन कर पुलिस निरीक्षक विलास काले को निवेदन देकर जल्द ही भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने की मांग की। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी ने पत्रक जारी किया था, फिर भी कन्हान पुलिस विभाग द्वारा इसकी अनदेखी की गई। मई माह में गहुहिवरा मार्ग पर दो भीषण दुर्घटनाएं घटीं। जिसमें एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर जख्मी होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मार्ग पर नागरिकों की सुबह व शाम वाॅकिंग के साथ ही चहल- पहल बनी रहती है। मार्ग पर फिर से कई दिनों से कोयला, रेत, कंटेनर ट्रक ओवरलोड बड़े-बड़े भारी वाहनों की यातायात शुरू हो गया है। मार्ग 10 से 12 फूट होने से भारी वाहनों के आवागमन से नागरिकांें को काफी दिक्कतें होने की शिकायत जिलाधिकारी आर. विमला से की गई थी। उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एक पत्रक जारी कर भारी वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगाने के आदेश दिए थे। कन्हान पुलिस विभाग द्वारा इसकी अनदेखी की गई और गहुहिवरा चाचेर मार्ग पर 2 मई को और 24  मई को दुर्घटना घटी। जिसमें सतीश धनराज श्रोते की मृत्यु हो गई। वहीं अनिकेत दोडके गंभीर रूप से घायल हो गया। शिवसेना कन्हान शहर के पदाधिकारियों ने उपजिला प्रमुख वर्धराज पिल्ले व नप नगराध्यक्ष करुणा आष्टणकर के नेतृत्व में गहुहिवरा मार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन कर पुलिस निरीक्षक विलास काले को निवेदन सौंंपा। जल्द ही इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगाने की मांग की गई। इस अवसर पर शिवसेना कन्हान शहर के पदाधिकारी व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   29 May 2022 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story