- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- साक्षरता को मजबूत बनाने में करें...
साक्षरता को मजबूत बनाने में करें योग्यता का प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा की उपस्थिति में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण शहडोल के पढऩा लिखना अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। अपर कलेक्टर ने कहा कि फरवरी एवं मार्च में हर सोमवार को कक्षाएं संचालित किए जाएं तथा असाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु कक्षाएं आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें बुनियादी साक्षरता को मजबूत करना ही लक्ष्य होना चाहिए। इसमें सभी अधिकारी अपनी अहम योग्यता निभाएं।
उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, सीएसई, शिक्षक, डाइट शिक्षक सभी इस मानवता के पुनीत कार्य में अपनी योगदान दें। बैठक में विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम संचालन हेतु विकासखंड साक्षरता मिशन समिति के नाम पर खाते खोले जाने की कार्यवाही की स्थिति पर चर्चा करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि विकासखंड स्तर में भी ग्राम एवं नगर कमेटी का गठन किया जाए तथा उनसे चर्चा कर समिति के नाम से खाता खोला जाए। अपर कलेक्टर ने पढऩा लिखना अभियान में आवश्यक सहयोग के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जिला अक्षर साथियों का चिन्हांकन जल्द से जल्द सभी शिक्षक तथा बीआरसी मिलकर कार्य करें। असाक्षरों का सर्वे कार्य, बुनियादी साक्षरता कक्षाओं का संचालन विधिवत रूप से होना चाहिए तथा जनवरी और फरवरी में कम से कम 10 कक्षाएं अवश्य लगनी चाहिए। जिससे असाक्षरों का ज्ञान वर्धन हो सके तथा जब उनकी परीक्षा हो तो वह अच्छे अंक से पास हो सके। बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षण मार्च 2022 के प्रथम सप्ताह में हो जाए।
बैठक में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी सावित्री सोनी ने जानकारी दी कि संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जिले में पढऩा लिखना अभियान के तहत मार्च 2022 में आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 6174 अक्षरता को साक्षर बनाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों महाविद्यालयों एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राएं, प्रधानाध्यापक शिक्षक जन अभियान परिषद, महिला बाल विकास विभाग, एसआरसीएम, एनआरएलएम, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के एलडीएड के छात्र अध्यापक एवं रोटरी इंडिया सहित अन्य शासकीय संस्थाओं तथा सेवानिवृत्त शासकीय सेवक, स्वेच्छा से सहयोग देने वाले स्थानीय शिक्षित व्यक्तियों से भी अनुरोध किया है कि असाक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने हेतु अपना योगदान दें।
Created On :   29 Jan 2022 3:48 PM IST