- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सडक़ पर दुकान, आवाजाही मुश्किल,...
Shahdol News: सडक़ पर दुकान, आवाजाही मुश्किल, समस्या पर ध्यान नहीं दे रही नगर पालिका

- दुकानदारों के साथ ही सब्जी लेकर आने वाले किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- समस्या से नपा को कई बार अवगत कराए जाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया।
Shahdol News: सब्जी मंडी में शिव मंदिर के सामने सडक़ पर सजी बीज दुकान और सामने पीकअप पर बीज लोड करते उपभोक्ता। यहां पीछे एक ऑटो इसलिए खड़ी है क्योंकि उसके निकलने का रास्ता नहीं है। सब्जी मंडी में यह रोज की समस्या है।
यहां खरीदारी के लिए आने वाले उपभोक्ताओं ने बताया कि सब्जी मंडी के अंदर बेतरतीब दुकानों का संचालन होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समस्या से नपा को कई बार अवगत कराए जाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया।
गंदगी की भी भरमार
सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। शंकर टॉकीज गली में समय पर कचरे का उठाव नहीं होने से आसपास के दुकानदार कचरे के सडऩे के बाद बदबू से परेशान हैं। सब्जी दुकानदारों ने बताया कि सफाई के नाम पर कोरम पूर्ति की जा रही है। इससे दुकानदारों के साथ ही सब्जी लेकर आने वाले किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Created On : 26 Jun 2025 3:12 PM IST