देवास: जिला न्यायालय देवास में विशेष मानसिक स्वास्थ्य संवाद एवं जागरूकता शिविर आयोजित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
देवास: जिला न्यायालय देवास में विशेष मानसिक स्वास्थ्य संवाद एवं जागरूकता शिविर आयोजित

डिजिटल डेस्क, देवास। देवास मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री योगेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री शमरोज खान के निर्देशन में गत दिवस को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला चिकित्सालय देवास के सहयोग से एडीआर भवन जिला न्यायालय देवास में नालसा की मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक विकलांग योजना के अंतर्गत विशेष मानसिक स्वास्थ्य संवाद विषय पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला के चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ. विजया सकपाल, डॉ.भारती एवं डॉ. शशांक तिवारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में मनोचिकित्सक डॉ. विजया सकपाल द्वारा वर्तमान समय में तनाव एवं दैनिक खानपान आदि के कारण होने वाली मानसिक बीमारियों, उनके लक्षण एवं उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि मानसिक तनाव की बजह से वर्तमान समय में प्रति चार व्यक्तियों में से एक व्यक्ति मानसिक बीमार होता है और यह बीमारी हमारे रोज के कार्यों से होने वाले मानसिक तनाव की वजह से होती है। उनके द्वारा मोबाईल एवं टेलीविजन के प्रयोग को भी कम करते हुए वह समय अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ व्यतीत कर तनाव को कम करने मे सहायक बताया। इसी क्रम में डॉ. शशांक तिवारी द्वारा भी वर्तमान समय में बढ रहे मानसिक बीमारी के कारणों को बताया गया। उक्त कार्यक्रम उपरांत डॉ. विजया सकपाल द्वारा न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण की जिज्ञासाओं एवं सवालों का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री गंगाचरण दुबे द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया एवं समापन श्री शमरोज खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं मनोचिकित्सकों का धन्यवाद करते हुए किया गया। उक्त अवसर पर जिला मुख्यायाल देवास के समस्त न्यायाधीशगण, श्रीमती शक्ति रावत जिला विधिक सहायता अधिकारी, एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Created On :   11 Jan 2021 7:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story