- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में...
विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में डिघौरा हुई विजयी
डिजिटल डेस्क.गुनौर । गुनौर विधानसभा में 10 फरवरी से चल रहे विधायक कप 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट जिसका आयोजन कुलदीप सिंह जिला महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि गुनौर कराया जा रहा है। आज हरदोल स्टेडियम गुनौर में फायनल मैच खेला गया। जिसकी शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माला पहनाकर एवं अतिथियों का स्वागत करके किया गया। उसके बाद दोनों टीमों के साथ पिच पर पहुंचकर विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा टॉस फेंका गया। जिसमें डिघौरा टीम के कप्तान रानू राजा द्वारा टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया गया तथा राष्ट्रगान के साथ शुरूहुआ। जिसमें ककरहटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए डिघौरा टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट गंवाकर अनूप सिंह ने छक्का लगाकर मैच जीत लिया। जिसमें काफी संख्या में दर्शकों की भीड रही। वहीं मंच पर बैठे अतिथियों ने रोमांचित मैच का जम कर आनंद लिया। मंचासीन अतिथियों द्वारा विजयी टीम के कैप्टन रानू राजा को ट्राफी के साथ 21 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम के कैप्टन विनय पाण्डेय को ट्राफी के साथ 11 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया। विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी खिलाडियों को विजेता एवं उपविजेता बनने पर बधाई दी एवं विधायक कप के आयोजक को को सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं तथा आने वाले समय में आगे भी इस तरह के बड़े-बड़े आयोजन हो उसके लिए सतत सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक फुंदर लाल चौधरी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं जनता का आभार व्यक्त किया।
Created On :   21 Feb 2022 1:25 PM IST