- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में...
विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सुनवानी को हराकर डिघौरा ने फायनल में किया प्रवेश
डिजिटल डेस्क गुनौर .। विधानसभा मुख्यालय गुनौर में चल रहा विधायक कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल डिघौरा-सुनवानी के वीच खेला गया। राष्टगान के साथ अतिथियों के द्वारा टॉस किया गया। जिसमें सुनवानी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 132 रन बनाये वहीं डिघौरा ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 132 रन का पीछा करते हुए 10 ओवरो में तीन विकट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की और डिघौरा ने विधायक कप का सेमीफायनल 7 विकट से जीतकर फायनल में जगह बना ली। अगला फायनल 20 फरवरी दिन रविवार को डिघौरा-ककरहटी के बीच खेला जाएगा। गुनौर मुख्यालय में चल रहे विधायक कप 2022 का आयोजन कुलदील सिंह जिला महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि गुनौर द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में दर्शक मैच का आनंद लेते है दूसरे सेमीफायनल के मुख्य अतिथि राजू राजा जिला महासचिव सेवादल एवं विशिष्ट अतिथि खुशीराम प्रजापति रहे तथा अध्यक्षता गुनौर के विधायक शिवदयाल बागरी ने की तथा मंच पर सैकडों की संख्या में अतिथि उपस्थित रहे।
Created On :   17 Feb 2022 1:36 PM IST