- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेकरी में हर तरफ गंदगी ही नजर आई,...
बेकरी में हर तरफ गंदगी ही नजर आई, 50 हजार का जुर्माना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । काँचघर स्थित एक बेकरी में निगम के अधिकारियों ने जब छापामार कार्रवाई की तो वहाँ की गंदगी देखकर उनके होश उड़ गए। हर तरफ गंदगी और स्वाद के लिए रखे कैमिकल मिले जिस पर तत्काल ही बेकरी संचालक पर 50 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही संचालक को यह चेतावनी भी दी गई कि वह तत्काल ही बेकरी की व्यवस्थाएँ सुधार ले वरना लायसेंस निरस्त किया जाएगा। निगमायुक्त अनूप कुमार के निर्देश पर प्रतिदिन होटलों, रेस्टॉरेंट्स, मिठाई की दुकानों आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को संभाग क्रमांक 9 लालमाटी के अंतर्गत काँचघर मुख्य मार्ग का स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया, जहाँ काँचघर मुख्य सड़क पर स्थित सुरेश बेकरी में भारी गंदगी का साम्राज्य मिला और संचालक द्वारा प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन का उपयोग भी किया जा रहा था। इसके अलावा स्वाद बढ़ाने बेकरी में कैमिकल का उपयोग करते भी पाए गये, जिस पर टीम द्वारा कार्रवाई कर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेन्द्र राज, अनिल कुमार मिश्रा, हिटलर अर्खेल एवं टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   15 Jan 2021 3:10 PM IST