डाक्टरों ने टाला अपना विवाह कहा- अभी इस संकट से लडऩा जरूरी

Doctors postponed their marriage - it is necessary to fight this crisis now
डाक्टरों ने टाला अपना विवाह कहा- अभी इस संकट से लडऩा जरूरी
डाक्टरों ने टाला अपना विवाह कहा- अभी इस संकट से लडऩा जरूरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आयुष मेडिकल ऑफीसर डॉ. जीतेंद्र शर्मा का विवाह बीती 6 मई को डॉ. नमिता शर्मा के साथ होना था। कोरोना संकट में दोनों की ड्यूटी सुखसागर आइसोलेशन सेंटर में लगी तो ये अपने फर्ज में ऐसे रमे की शादी टालनी पड़ी। अधारताल में रहने वाले डॉ. शर्मा का कहना है कि हम दोनों की यही सोच है कि अभी शादी से ज्यादा जरूरी कोरोना संकट से लडऩा है। भावी दम्पति अपनी चिंता छोड़ यहाँ आने वालों की जाँच और इलाज में लगे हैं। डॉ. नमिता का कहना है हम डॉक्टर हैं और ऐसे ही मौकों पर हमें अपना श्रेष्ठ करने का मौका मिलता है, शादी तो बाद में हो जाएगी लेकिन अभी एक  चिकित्सक का फर्ज निभाने का वक्त है, जिससे हम पीछे नहीं हट सकते।  
मृत मिली नर्स का शव ले गए परिजन
 कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती कॉलोनी के एक मकान में बुधवार की सुबह मृत अवस्था में मिली नर्स नीलम मिश्रा  के शव को पीएम के बाद उसके पिता को सौंप दिया गया। शव लेकर परिजन दोपहर को अनूपपुर के लिए रवाना हुए। उधर पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने बिसरा प्रिजर्व किया है। इस संबंध में जाँच अधिकारी संतराम बागरी ने बताया कि सरस्वती कॉलोनी में भरत प्यासी के मकान में किराए से रहने वाली 23 वर्षीय नीलम मिश्रा शैल्बी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी और बुधवार की सुबह कमरे में वह मृत अवस्था में मिली थी। जाँच के बाद उसके पिता दयाशंकर को सूचना दी गयी थी, जो कि यहाँ आए और पीएम के बाद उन्हें बेटी का शव सौंप दिया गया।
 

Created On :   8 May 2020 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story